संदेश

अक्टूबर, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

ये मिशाल है उन लोगों के लिए जो थोड़ी सी सफलता मिलते ही माँ बाप को पराया कर देते हैं

चित्र
तश्वीर में दिख रहे दोनो व्यक्ति पिता पुत्र हैं  पुत्र का नाम है डॉ संदीप मित्तल सीनियर IPS अधिकारी है महानिदेशक है पुलिस विभाग में भारतीय संसद भवन के सुरक्षा सचिव भी रह चुके हैं तमाम वीरता पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं विश्व के तमाम विश्वविद्यालयों से कई मानद उपाधियों मिल चुकी है  सरकारी नौकर चाकर होते हुए भी स्वयं अपने वृद्ध पिता की सेवा कर रहे हैं ये मिशाल है उन लोगों के लिए जो थोड़ी सी सफलता मिलते ही माँ बाप को पराया कर देते हैं खासकर सरकारी नौकरी वालो का एक बड़ा तबका ऐसा है  जिनकी बीबियां बूढ़े सास ससुर अपने घर मे नही रखना चाहती है उनको लगता है कि ये बूढ़े लोग उनके एलीट क्लास में फिट नही बैठते शर्म आनी चाहिए ऐसे सोच वालों को जो बूढ़े मां बाप को अपनी तरक्की में बाधक मानते हैं एक बात याद रखना दोस्तों अगर सुशांत सिंह अपने माँ बाप के साथ रहता तो रिया की कभी हिम्मत नही पड़ती उसके साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने की । तमाम बुरे लोगों से आपका पीछा यूं ही छूट जाता है जब आपके घर की हुकूमत आपके माँ बाप के हाथों में रहती है जब आप अपने माँ बाप के साथ रहते हो और घर का सारा मालिकाना उनके पास...