नाथुराम गोडसे की जन्म तिथि पर वर्षों बाद किसी कवि ने दबे सच को फिर से उजागर करने की कोशिश की है

नाथुराम गोडसे की जन्म तिथि पर वर्षों बाद किसी कवि ने दबे सच को फिर से उजागर करने की कोशिश की है आप सभी साहित्य प्रेमी पाठकों के लिए कवि की मूल कविता नीचे विस्तार से लिखी गयी है !* Years later, on the date of birth of Nathuram Godse, a poet has tried to uncover the buried truth again, for all you literature lovers, the poet's original poem has been written in detail below! *यह कविता आज सुबह से सोशल मीडिया पर भारी संख्या में शेयर की जा रही हैं !* *माना गांधी ने कष्ट सहे थे,* *अपनी पूरी निष्ठा से।* *और भारत प्रख्यात हुआ है,* *उनकी अमर प्रतिष्ठा से ॥* *किन्तु अहिंसा सत्य कभी,* *अपनों पर ही ठन जाता है।* *घी और शहद अमृत हैं पर,* *मिलकर के विष बन जाता है !!* *अपने सारे निर्णय हम पर,* *थोप रहे थे गांधी जी।* ...