अनिल माधव दवे पुण्यतिथि (१८ मई) — नर्मदा समग्र संकल्प दिवस २०२१आग्रह -

अनिल माधव दवे पुण्यतिथि (१८ मई) — नर्मदा समग्र संकल्प दिवस २०२१

आग्रह -

सभी नर्मदा सेवकों, नदी अनुरागियों, श्रद्धेय अनिल माधव दवे जी के प्रियजनों से विनम्र निवेदन है की —
- एक घर एक पौधा अभियान से जुड़ें। संकल्प लेने हेतु निम्न लिंक का उपयोग करें - https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeWVMB140ethsXY2Lvp6kEcKemhyykz70tota9JkK1sDub-DA/viewform

- वर्तमान परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ही कोई गतिविधि करें, विशेषकर व्यक्तिगत स्तर पर पर्यावरण/जल संरक्षण हेतु प्रयास करें;
- किसी भी प्रकार से बड़े समूह/भिड़ एकत्रित न हो, इसकी चिंता करें;
- अपने स्वास्थ्य का एवं स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें;
- अति उत्साह में आकर किसी प्रकार की असावधानी व लापरवाही न करें;
- मास्क का उपयोग करें, निश्चित दूरी बनाए रखें;
- स्वयं भी वैक्सीन लें और अन्य लोगों को भी वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित करें;
- सरकार द्वारा महामारी संबंधित जो सावधानियाँ/दिशा-निर्देश जारी किए हैं, उनका पालन करें।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA-GRAMIN प्रत्‍येक व्‍यक्ति देख सकता है गॉव मे स्‍वीकृत आवास की स्थिति‍

केवट