PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA-GRAMIN प्रत्येक व्यक्ति देख सकता है गॉव मे स्वीकृत आवास की स्थिति ग्रामीण विकास मंत्रालय प्रधान मंत्री आवास योजना-ग्रामीण MINISTRY OF RURAL DEVELOPMENT PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA-GRAMIN https://awaassoft.nic.in/netiay/Benificiary.aspx इस link / से किसी भी आवास हितग्राही का details / डिटेल्स निकाल सकते है इससे आपको उसके बारे मे पूरी जानकारी मिल जायेगी । stakeholders मे क्लिक करना है इसके पश्चात आपको नीचे IAY/PMAYG Beneficiary दिखाई देगा इसमे क्लिक करना है । इस प्रकार का पेज ओपन होने पर आप अपने आवास का आईडी submit / डालकर पूरी जानकारी ले सकते है । उदाहरण के लिये जेसे ये आईडी दर्ज की गई है ओर submit/ सबमिट को ok/ओके करे । इस प्रकार का आपको दिखाई देखा आप मोबाईल / लेपटॉप / Computer किसी से भी यह जानकारी निकाल सकते है ।
✍क्षीर सागर में भगवान विष्णु शेष शैया पर विश्राम कर रहे हैं और लक्ष्मीजी उनके पैर दबा रही हैं । विष्णुजी के एक पैर का अंगूठा शैया के बाहर आ गया और लहरें उससे खिलवाड़ करने लगीं । . ✍क्षीरसागर के एक कछुवे ने इस दृश्य को देखा और मन में यह विचार कर कि मैं यदि भगवान विष्णु के अंगूठे को अपनी जिव्ह्या से स्पर्श कर लूँ तो मेरा मोक्ष हो जायेगा,यह सोच कर उनकी ओर बढ़ा । . ✍उसे भगवान विष्णु की ओर आते हुये शेषनाग ने देख लिया और कछुवे को भगाने के लिये जोर से फुँफकारा । फुँफकार सुन कर कछुवा भाग कर छुप गया । . ✍कुछ समय पश्चात् जब शेषजी का ध्यान हट गया तो उसने पुनः प्रयास किया । इस बार लक्ष्मीदेवी की दृष्टि उस पर पड़ गई और उन्होंने उसे भगा दिया । . ✍इस प्रकार उस कछुवे ने अनेकों प्रयास किये पर शेष नाग और लक्ष्मी माता के कारण उसे सफलता नहीं मिली । यहाँ तक कि सृष्टि की रचना हो गई और सत्युग बीत जाने के बाद त्रेता युग आ गया । . ✍इस मध्य उस कछुवे ने अनेक बार अनेक योनियों में जन्म लिया और प्रत्येक जन्म में भगवान की प्राप्ति का प्रयत्न करता रहा । अपने तपोबल से उसने दिव्...
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें