सेवा इंटरनेशनल के सहयोग से राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ चला रहा मिशन निरामय

सेवा इंटरनेशनल के सहयोग से राष्‍ट्रीय स्‍वयंसेवक संघ चला रहा मिशन निरामय - राष्‍ट्रीय स्वयं संघ , मण्‍डला के सेवा विभाग द्वारा सेवा इंटरनेशनल के सहयोग से मिशन निरामयः चलाया जा रहा है, जिसमें मण्डला विभाग के सभी सेवा बस्ती में कोरोना से बचाव हेतु कोरोना किट वितरण किया गया इसी तारतम्य में मण्डला नगर के सभी 12 बस्तियों में आरोग्य प्रेरक के साथ 5 आरोग्य मित्र बनाये गए है जिन्हें आज दिनांक 30 जनवरी 2022 को बैठक के दौरान माननीय नगर संघचालक श्रीमान रामेश्‍वर अग्रवाल,नगर सेवा प्रमुख  डॉ0 ओमकार रजक , द्वारा किट वितरित कर उन्हें किट संबंधी मार्गदर्शन दिया गया। इस कार्यक्रम मे शामिल श्री दीपचन्‍द नन्‍दा, नगर कार्यवाह मण्‍डला, श्री विनोद श्रीवास नगर कुटुम्‍ब प्रबोधन संयोजक, श्री विनोद अग्रवाल सामाजिक समरसता प्रमुख, श्री साजिश यादव, नगर सम्‍पर्क प्रमुख 







टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA-GRAMIN प्रत्‍येक व्‍यक्ति देख सकता है गॉव मे स्‍वीकृत आवास की स्थिति‍

केवट