समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ग्राम सामाजिक एनिमेटर द्वारा निम्नलिखित मुद्दों पर विषेष ध्यान
समवर्ती सामाजिक अंकेक्षण के दौरान ग्राम सामाजिक एनिमेटर द्वारा निम्नलिखित मुद्दों पर विषेष ध्यान दिया जाकर मुद्दे प्राप्त किए जावें।
1. कार्य स्थल पर सूचना बोर्ड नहीं है तो यह आवष्यक रूप से पता किया जावे कि सूचना बोर्ड के विरूद्ध राषि आहरित की गई है अथवा नहीं। यदि राषि आहरित की गई है एवं कार्यस्थल पर सूचना बोर्ड नहीं लगा है तो उक्त आहरित गई राषि ‘‘वित्तीय अनियमितता की राषि’’ के रूप में अंकित की जावे।
2. कार्य भौतिक रूप से उपलब्ध नहीं होने एवं कार्य के विरूद्ध राषि आहरित होने की स्थिति में व्यय की गई राषि ‘‘वित्तीय अनियमितता की राषि’’ के रूप में अंकित की जावे।
3. कार्यस्थल पर कार्यस्थल सुविधा जैसे छाया,पानी, मेडिकल किट एवं झुलाघर की सुविधा नहीं पाए जाने एवं यदि उनके विरूद्ध राषि का आहरण किया गया है तो व्यय राषि ‘‘वित्तीय अनियमितता की राषि’’ के रूप में अंकित की जावे। अन्यथा यह भी अंकित किया जावे कौन-कौन सी सुविधाएं हैं या नहीं है।
4. कार्यों में मस्टर रोल में उल्लेखित मजदूर कार्य पर संलग्न नहीं पाए गए किन्तु उनकी उपस्थिति दर्ज की जा रही है ऐसी स्थिति में मजदूरी में उल्लेखित राषि ‘‘वित्तीय अनियमितता की राषि’’ के रूप में अंकित की जावे।
5. मजदूर पूर्व में किए गए कार्यों का मजदूरी भुगतान नहीं होने संबंधित षिकायत करता है तो, उससे कार्य का नाम एवं प्राप्त होने वाली मजदूरी की राषि ज्ञात की जाकर ‘‘विलंब से मजदूरी भुगतान की राषि’’ का उल्लेख प्रतिवेदन में किया जावे।
6. यदि कार्यों में ऐसे मजदूर संलग्न पाए गए जिनका नाम मस्टर रोल में नहीं है तो उनको भुगतान की जाने वाली/की गई राषि ‘‘वित्तीय अनियमितता की राषि’’ के रूप में अंकित की जावे। कार्य स्थल पर भ्रमण के दौरान मौके पर उपलब्ध मस्टर रोल का वाचन किया जावे एवं यह भी सत्यापित किया जावे कि पूर्व के दिनों में दर्ज उपस्थिति अनुसार मजदूरों द्वारा कार्य किया गया है।
7. यदि कार्य ठेकेदारों के द्वारा कराए जा रहा है तो कार्य में अब तक हुए व्यय को ‘‘वित्तीय अनियमितता की राषि’’ के रूप में अंकित की जावे।
8. यदि कार्यों में मशीनों का उपयोग होना पाया गया है तो अब तक हुए व्यय को ‘‘वित्तीय अनियमितता की राषि’’ के रूप में अंकित की जावे।
9. बिल व्हाउचर में उल्लेखित समस्त जानकारी जैसे बिल दिनांक, सामग्री मात्रा, सामग्री मूल्य, टिन नम्बर आदि का सत्यापन किया जावे।बिल व्हाउचर से संबंधित जानकारी सही नहीं पाई गई है तो व्यय की गई राषि ‘‘वित्तीय अनियमितता की राषि’’ के रूप में अंकित की जावे।
10. कोविड-19 हेतु प्रावधानित सुरक्षा एवं निरोधक उपाए अंतर्गत कार्य स्थल पर की गई व्यवस्था का सत्यापन किया जावे।
11. सत्यापन के दौरान यदि मजदूर परिवारों द्वारा बताया जाता है कि उनके द्वारा कार्य की मांग की गई थी किन्तु कार्य उपलब्ध नहीं कराया गया है तो ग्राम सामाजिक एनिमेटर द्वारा परिवार से काम की मांग की पावती प्राप्त करें और यह देखे कि मजदूर को बेरोजगारी भत्ते की पात्रता बन रही है अथवा नहीं। यदि हां तो नियमानुसार कितने भत्ते की पात्रता बन रहीं है इसका विवरण पत्रक में दर्ज किया जावे।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें