संदेश

फ़रवरी, 2020 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

में बहुत खुश हूं

*Positive Thinking* एक महिला की आदत थी, कि वह हर रोज सोने से पहले, अपनी दिन भर की खुशियों को एक काग़ज़ पर, लिख लिया  करती थीं.... एक रात उन्होंने लिखा : *मैं खुश हूं,* कि मेरा पति पूरी रात, ज़ोरदार खर्राटे लेता है. क्योंकि वह ज़िंदा है, और मेरे पास है. ये ईश्वर का, शुक्र है.. *मैं खुश हूं,* कि मेरा बेटा सुबह सबेरे इस बात पर झगड़ा करता है, कि रात भर मच्छर - खटमल सोने नहीं देते. यानी वह रात घर पर गुज़रता है, आवारागर्दी नहीं करता. ईश्वर का शुक्र है.. *मैं खुश हूं,* कि, हर महीना बिजली, गैस,  पेट्रोल, पानी वगैरह का, अच्छा खासा टैक्स देना पड़ता है. यानी ये सब चीजें मेरे पास, मेरे इस्तेमाल में हैं. अगर यह ना होती, तो ज़िन्दगी कितनी मुश्किल होती ? ईश्वर का शुक्र है.. *मैं खुश हूं,* कि दिन ख़त्म होने तक, मेरा थकान से बुरा हाल हो जाता है. यानी मेरे अंदर दिन भर सख़्त काम करने की ताक़त और हिम्मत, सिर्फ ईश्वर की मेहर से है.. *मैं खुश हूं,* कि हर रोज अपने घर का झाड़ू पोछा करना पड़ता है, और दरवाज़े -खिड़कियों को साफ करना पड़ता है. शुक्र है, मेरे पास घर तो है. जिनके पास छत नहीं, उनका क्या हाल होता होगा ? ईश्...

लगभग 3000 प्रश्न उत्तर को शॉर्ट ट्रिक्स के माध्यम से मात्र 30 पेजो पर समेट लिया गया है..

चित्र
लगभग 3000 प्रश्न उत्तर को शॉर्ट ट्रिक्स के माध्यम से  मात्र 30 पेजो पर समेट लिया गया है..

कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती नन्हीं चींटी जब दाना लेकर चलती है चढ़ती दीवारों पर, सौ बार फिसलती है मन का विश्वास रगों में साहस भरता है चढ़कर गिरना, गिरकर चढ़ना न अखरता है आख़िर उसकी मेहनत बेकार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती डुबकियां सिंधु में गोताखोर लगाता है जा जा कर खाली हाथ लौटकर आता है मिलते नहीं सहज ही मोती गहरे पानी में बढ़ता दुगना उत्साह इसी हैरानी में मुट्ठी उसकी खाली हर बार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती असफलता एक चुनौती है, स्वीकार करो क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम संघर्ष का मैदान छोड़ मत भागो तुम कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती कोशिश करने वालों की हार नहीं होती

अयोध्या में हनुमान जी का चमत्कार

चित्र
बात ज्यादा पुरानी नहीं है...🙏 अंग्रेजो के ज़माने में एक दंगा हुआ था श्री राम जन्मभूमि को ले लेकर.. और फैज़ाबाद की तरफ से मुस्लिम भीड़ ने हमला किया था। तब दंगे के बीच  सबने देखा कि हनुमान गढ़ी की सीढ़ियों से 6 फुट से ज्यादा ऊंचा विशालकाय  नागा साधु हाथ मे तलवार लिए उतरा और दंगाई भीड़ पे अकेले टूट पड़ा और गाजर  मूली की तरहः काटता हुआ फैज़ाबाद की तरफ निकल गया। हनुमान गढ़ी में रहने वाले  अन्य महंत पुजारी नागा भी हैरान रह गए क्योंकि किसी ने उस नागा साधु को न  उस दिन के पहले देखा था न उस दिन के बाद देखा। लेकिन उस अकेले नागा ने ऐसी  मार काट की थी कि फैज़ाबाद तक सड़क पे दंगाइयों की लाशें पड़ी थी और दंगा खत्म  हो गया था।   अयोध्या शहर के कोतवाल हनुमान जी है और अयोध्या की  सुरक्षा का जिम्मा उनके ऊपर है और जब अयोध्या पर संकट आता है तो वो किसी न  किसी साधु रूप में आते है। 6  दिसम्बर वाले दिन बाबरी ढांचे के चारो तरफ प्रशाशन ने कई स्तर की बैरिकेड  लगाया हुआ था और कार सेवक अंदर नही जा पा रहे थे। तभी एक नागा साधु एक  सरकारी बस स्टार्ट कर के तेज़ी से ...

ओड़िशा के हलधर नाग

चित्र
प्रेरणा.......... जाने दिजिए.. क्या करेंगे आप भी इनका नाम जानकर.. गूगल पर सर्च करेंगे तो आप भी धोखा खा जाएंगे । ये शख्स ना कन्हैया वाली नौटंकी जानता है, ना रोहित वेमुला की तरह बुजदिल है, ना धूर्तवाल की तरह  सादगी की नुमाइश ! ऐसे लोगों को चैनल वाले भी क्यों दिखाएंगे, क्यों बताएंगे, क्यों सुनाएंगे इनके बारे में ! कोई घोड़े की टांग थोड़े ना टूटी है, ना किसी हीरोइन के बदन से तौलिया फिसला है.....! ये हैं ओड़िशा के हलधर नाग । जो कोसली भाषा के प्रसिद्ध कवि हैं। इनकी ख़ास बात यह है कि उन्होंने जो भी कविताएं और 20 महाकाव्य अभी तक लिखे हैं, वे उन्हें ज़ुबानी याद हैं। अब संभलपुर विश्वविद्यालय में उनके लेखन के एक संकलन ‘हलधर ग्रन्थावली-2’ को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा....! सादा लिबास, सफेद धोती, गमछा और बनियान पहने, नाग नंगे पैर ही रहते हैं। ऐसे हीरे को चैनलवालों ने नहीं, नरेंद्र मोदी की सरकार ने पद्मश्री के लिए खोज के  निकाला है.. हलधर नाग : ढाबा में जूठन धोने से लेकर पद्मश्री तक..  ! उड़‍िया लोक कवि हलधर नाग के बारे में जब आप जानेंगे तो प्रेरणा से ओतप्रोत हो जायेंगे। हलधर एक गरी...

महाराणा प्रताप जी के बारे में कुछ रोचक जानकारी

चित्र
महाराणा प्रताप के बारे में कुछ रोचक जानकारी:- 1... महाराणा प्रताप एक ही झटके में घोड़े समेत दुश्मन सैनिक को काट डालते थे। 2.... जब इब्राहिम लिंकन भारत दौरे पर आ रहे थे । तब उन्होने अपनी माँ से पूछा कि- हिंदुस्तान से आपके लिए क्या लेकर आए ? तब माँ का जवाब मिला- ”उस महान देश की वीर भूमि हल्दी घाटी से एक मुट्ठी धूल लेकर आना, जहाँ का राजा अपनी प्रजा के प्रति इतना वफ़ादार था कि उसने आधे हिंदुस्तान के बदले अपनी मातृभूमि को चुना ।”  लेकिन बदकिस्मती से उनका वो दौरा रद्द हो गया था | “बुक ऑफ़ प्रेसिडेंट यु एस ए ‘ किताब में आप यह बात पढ़ सकते हैं | 3.... महाराणा प्रताप के भाले का वजन 80 किलोग्राम था और कवच का वजन भी 80 किलोग्राम ही था| कवच, भाला, ढाल, और हाथ में तलवार का वजन मिलाएं तो कुल वजन 207 किलो था। 4.... आज भी महाराणा प्रताप की तलवार कवच आदि सामान उदयपुर राज घराने के संग्रहालय में सुरक्षित हैं | 5.... अकबर ने कहा था कि अगर राणा प्रताप मेरे सामने झुकते है, तो आधा हिंदुस्तान के वारिस वो होंगे, पर बादशाहत अकबर की ही रहेगी| लेकिन महाराणा प्रताप ने किसी की भी अधीनता स्वीकार करने से मना कर द...

महिला दिवस पर एक ओर कहानी

चित्र
मेरी पोस्ट बूरी लगे तो माफ करना  लड़कीया ज़रूर पड़े  दिल को छूने वाली पोस्ट है..... Girl - बाबू यह क्या कर रहे हो Boy - शादी के बाद जो पति करता है .. अपनी पत्नी के साथ.. Girl - तो अभी क्यू.. Boy - तो मैं क्या गलत कर रहा हूँ .. जो शादी के बाद करते है वो मैं पहले कर रहा हूँ .. मैं तुम्हारा पति हूँ मेरा हक़ है.. शादी से पहले .. Girl - यह अच्छी बात नही.. पर शादी तो नही हुई ना .. Boy - तू सोच रही है ना मैं टाइम पास कर रहा हूँ मैं तुझे अपनी पत्नी समझता हूँ .. तुम तो , ओके आज के बाद तुझे टच भी नही करूँगा .., Girl - बाबू sorry .. मैं तुम्हारी हूँ. मुझ पर सिर्फ तुम्हारा ही अधिकार है. जो चाहे वो कर सकते हो.. sorry Boy - Thankyou my sweet wife.. 2 महीने के बाद.., Girl - बाबू मैं प्रेग्नेन्ट हूँ.? Boy - क्या, Girl - प्लीज मुझसे शादी करलो.., Boy - पागल हो गयी हो क्या?  अभी नही कर सकता शादी.. मैं जोब भी नहीं करता..एक काम करो हॉस्पिटल जाके Abortion karwa lete हैं.? Girl - नहीं एक मां अपनी ही बच्ची को नही मार सकती., Boy - ठीक है यह डिसाइड करलो की तुम्हें यह किसी और का बच्चा चाहिए.? या मैं .....

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास का डिटेल देखने का लिंक

प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास का डिटेल देखने का लिंक https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx

परिचय पत्र ( वोटर आई डी ) निकलने का लिंक

 परिचय पत्र  ( वोटर आई डी ) निकलने का लिंक https://electoralsearch.in/##resultArea

हमारा बचपन

चित्र
पाँचवी तक घर से तख्ती लेकर स्कूल गए थे...  स्लेट को जीभ से चाटकर अक्षर मिटाने की हमारी स्थाई आदत थी इस पापबोध के साथ कि विद्यामाता नाराज न हो जायें, कक्षा के तनाव में पेन्सिल का पिछला हिस्सा चबाकर ही हमनें तनाव मिटाया था। स्कूल में टाट-पट्टी की अनुपलब्धता में घर से बोरी का टुकड़ा बैठने के लिए बगल में दबा कर भी साथ ले जाते थे ! कक्षा छः में पहली दफा हमने अंग्रेजी का ऐल्फाबेट पढ़ा और पहली बार एबीसीडी देखी  स्मॉल लेटर में बढ़िया एफ बनाना हमें बारहवीं तक भी न आया था ! करसीव राइटिंग भी कॉलेज में जाकर ही सीख पाये ! उस जमाने के हम बच्चों की अपनी एक अलग ही दुनिया थी, कपड़े के थैले में किताब और कापियाँ जमाने का विन्यास हमारा अधिकतम रचनात्मक कौशल था ! तख्ती पोतने की तन्मयता हमारी एक किस्म की साधना ही थी ! हर साल जब नई कक्षा के बस्ते बंधते (नई काॅपी-किताबें मिलती) तब उन पर जिल्द चढ़ाना हमारे जीवन का स्थाई उत्सव था ! सफेद शर्ट और खाकी पेंट में जब हम माध्यमिक कक्षा पहुँचे तो पहली दफा खुद के कुछ बड़े होने का अहसास तो हुआ लेकिन पेंट पहन कर हम शर्मा रहे थे, मन कर रहा था कि वापस निकर पहन लें ! ...

जरा_गौर_से_पढ़ियेगा____#वेलेंटाइन डे की सच्चाई

चित्र
#जरा_गौर_से_पढ़ियेगा____ #वेलेंटाइन डे की सच्चाई ,,,,,,,,,सामने लाने के लिए माफी चाहती हु ।। और हो सकता है मेरे किसी विरोधी को पसंद ना आये या मेरी बाते आप लोगो को बुरा लगे ।  लेकिन देश धर्म और भारत की संस्कृति को बचाने मुझे ये सब लिखना पड़ रहा है मेरी पोस्ट से किसी को तकलीफ और पीड़ा हो तो मुझे ब्लॉक कर सकते हो । 14 फरवरी को कुछ लड़के लडकिया इस तरह वेलेंटाइन डे मनाएंगे और अपने इश्क़ का तोहफा सड़को नाली गटर या अन्य जगहों पर छोड़कर जायेगे । क्या इसे कहते है इश्क़ मोह्हबत ????? धिक्कार है ऐसे लड़कियों और लड़कों पर जो इस तरह वेलेंटाइन डे मनाते है । ये सब अग्रेजो की देंन 【त्यौहार 】है मैं इसका पूर्ण रूप से बहिस्कार करती हूं । ऐसा त्यौहार या दिन मुझे स्वीकार नहीं जो अपने माँ बाप के दिये हुए संस्कार को बिच चौराहे पर बदनाम करे । ऐसे युवक युवतिया कभी भी भारत औऱ अपने परिवार का मान नही बड़ा पाएंगे । जिन लोगो को मेरी बाते पसन्द नही आया उनसे छमा चाहती हु । औऱ जिन लोगो को मेरी बाते पसन्द आया उनसे चाहुगी की 2 शब्द कहे ।

चमत्कारी गर्म पानी कुंड - मंडला

चित्र
चमत्कारी गर्म पानी कुंड - मंडला . मंडला और जबलपुर मार्ग पर मंडला शहर से करीब 18 किलोमीटर दूर ग्राम बबेहा के पास चमत्कारी गर्म पानी का कुंड है | जिसमें साल भर गर्म पानी रहता है | यह स्थान माँ नर्मदा के समीप और बरगी डैम के बैक वाटर क्षेत्र में आता है | यह  स्थान चारो तरफ पानी से घिरा एक छोटा सा मानव निर्मित टापू है और इस टापू पर गर्म पानी का कुंड है जिसमें हर मौसम में पानी गर्म रहता है कहा जाता है की इस कुंड में स्नान करने से सभी प्रकार के चर्म रोग ठीक हो जाते हैं |  वर्तमान में गर्म पानी कुंड की स्थिति -  वर्तमान में गर्म पानी कुंड की उंचाई बहुत अधिक है | कुंये की  ऊपरी सतह से लगभग 5.5 फीट नीचे की तरफ लोहे की रॉड लगी लगाई गई  है | कुंड की गहराई  बहुत अधिक है इसीलिये यहाँ स्नान करते समय  सावधानी रखनी चाहिये | कुंड से बहने वाला पानी पीछे की तरफ चला जाता है | कुंड के और टापू के चारो ओर लोहे की रेलिंग लगे गई है | चूँकि कुंड पवित्र नर्मदा नदी के पास है इसीलिये यहाँ  समय समय पर मेला भी लगते रहते है | लोगों का कहना  है की इस कुंड में नहाने से चर्म रो...

सिर्फ 5000 रुपए में पोस्ट ऑफिस के साथ करें बिजनेस, होगी अच्‍छी आमदनी

चित्र
सिर्फ 5000 रुपए में पोस्ट ऑफिस के साथ करें बिजनेस, होगी अच्‍छी आमदनी होम » स्टार्ट अप्स सिर्फ 5000 रुपए में पोस्ट ऑफिस के साथ करें बिजनेस, होगी अच्‍छी आमदनी अगर आप भी कोई बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके पास पोस्ट ऑफिस (post Office) खोलने का शानदार मौका है. आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर शानदार कमाई कर सकते हैं. सरकार ने पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. Twitter Facebook Linkedin whatsapp Written By: ज़ीबिज़ वेब टीम Updated: Fri, Feb 07, 2020 08:15 am नई दिल्ली अगर आप भी कोई बिजनेस करने का प्लान बना रहे हैं तो अब आपके पास पोस्ट ऑफिस (post Office) खोलने का शानदार मौका है. आप पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी लेकर शानदार कमाई कर सकते हैं. विभाग ने पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाइजी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है. इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको सिर्फ 5,000 रुपए खर्च करने होंगे. 5,000 रुपए खर्च करके आप पोस्ट ऑफिस के जरिए मोटी कमाई कर सकते हैं.  हर जगह पहुंचेगा पोस्ट ऑफिस इस समय देश में लगभग 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं, लेकिन इसके बाद भी पोस्ट ऑफिस की हर...

EXPECTED FULL FORM UPCOMING NTPC & GROUP

✍ *आज का ज्ञान -129*✍ *✅EXPECTED FULL FORM UPCOMING NTPC & GROUP -d* 👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇 ✅️HTTP का अर्थ क्या है? उत्तर:- Hyper Text Transfer Protoco. ✅️ PDF का मतलब है? उत्तर:- Portable Document Format. ✅️HTML का मतलब है? उत्तर:- Hyper Text Mark up Language. ✅️ NEFT का मतलब है? उत्तर:- National Electronic Fund Transfer. ✅️ MICR का मतलब है? उत्तर:- Magnetic Inc Character Recognition. ✅️ IFSC का मतलब है? उत्तर:- Indian Financial System Code. ✅️ ISP का मतलब है? उत्तर:- Internet Service Provider. ✅️ CST का मतलब है? उत्तर:- Central Sales Tax. ✅️ CRR का मतलब है? उत्तर:- Cash Reserve Ratio. ✅️ UDP का मतलब है? उत्तर:- User Datagram Protocol. ✅️ IP का मतलब है? उत्तर:- Internet Protocol. ✅️ CAG का मतलब है? उत्तर:- Comptroller and Auditor General. ✅️ ISRO का मतलब है? उत्तर:- International Space Research organization. ✅️ISDN का मतलब है? उत्तर:- Integrated Services Digital Network. ✅️ SAARC का मतलब है? उत्तर:- South Asian Association for Regional co – operation. ✅️ OMR का मतलब है? उत्तर:- Opti...

जस्टिस_सैयद_आगा_हैदर

चित्र
#जस्टिस_सैयद_आगा_हैदर  का जन्म सन 1876 में सहारनपुर के एक संपन्न सैय्यद परिवार में हुआ था सन 1904 में इलाहाबाद हाईकोर्ट में वकालत आरंभ की सन 1925 में लाहौर हाई कोर्ट में जज नियुक्त हुए “जस्टिस आग़ा हैदर ” यह नाम सहारनपुर के उन जज साहब का था जिन्होंने भगतसिंह और उनके साथियों सुखदेव और राजगुरू को सज़ा से बचाने के लिए गवाहों के बयानों और सुबुतों की बारीकी से पड़ताल की थी मुलज़िमों से जस्टिस आग़ा हैदर साहब की यह हमदर्दी देखते हुए अंग्रेज़ सरकार ने उन्हे इस मुक़दमे की सुनवाई से हटा दिया था कुछ इतिहासकार लिखते हैं कि भगत सिंह के खिलाफ गवाही देने वाले दो व्यक्ति कौन थे जब दिल्ली में भगत सिंह पर अंग्रेजों की अदालत में असेंबली में बम फेंकने का मुकद्दमा चला तो उनके साथी बटुकेश्वर दत्त के खिलाफ शोभा सिंह ने गवाही दी और दूसरा गवाह था शादी लाल😡 ईन दोनों को वतन से की गई गद्दारी के लिए अंग्रेज़ों से न सिर्फ सर की उपाधि मिली बल्कि और भी बहुत इनाम मिला था 👉😔शोभा सिंह को दिल्ली में बेशुमार दौलत अंग्रेजों से मिली थी आज कनौट प्लेस में सर शोभा सिंह स्कूल में कतार लगती है बच्चो को प्रवेश तक नहीं मिलत...

शिक्षक ओर छात्र

चित्र
एक प्राथमिक स्कूल मे अंजलि नाम की  एक शिक्षिका थीं वह कक्षा 5 की क्लास टीचर थी  उसकी एक आदत थी कि वह कक्षा मे आते ही हमेशा "LOVE YOU ALL" बोला करतीं थी। मगर वह जानती थीं कि वह सच नहीं बोल रही । वह कक्षा के सभी बच्चों से एक जैसा प्यार नहीं करती थीं। कक्षा में एक ऐसा बच्चा था जो उनको फटी आंख भी नहीं भाता था। उसका नाम राजू था। राजू मैली कुचेली स्थिति में स्कूल आ जाया करता है। उसके बाल खराब होते, जूतों के बन्ध खुले, शर्ट के कॉलर पर मेल के निशान । पढ़ाई के दौरान भी उसका ध्यान कहीं और होता था। मेडम के डाँटने पर वह चौंक कर उन्हें देखता, मगर उसकी खाली खाली नज़रों से साफ पता लगता रहता.कि राजू शारीरिक रूप से कक्षा में उपस्थित होने के बावजूद भी मानसिक रूप से गायब हे यानी (प्रजेंट बाडी अफसेटं माइड) .धीरे धीरे मेडम को राजू से नफरत सी होने लगी। क्लास में घुसते ही राजू मेडम की आलोचना का निशाना बनने लगता। सब बुराई उदाहरण राजू के नाम पर किये जाते. बच्चे उस पर खिलखिला कर हंसते.और मेडम उसको अपमानित कर के संतोष प्राप्त करतीं। राजू ने हालांकि किसी बात का कभी कोई जवाब नहीं दिया था। मेडम को वह एक ब...

परंपरा कैसे जन्म लेती है.

परंपरा कैसे जन्म लेती है...😄👇 एक कैम्प में नए कमांडर की पोस्टिंग हुई। इंस्पेक्शन के दौरान उन्होंने देखा कि, कैम्प एरिया के मैदान में दो सिपाही एक बैंच की पहरेदारी कर रहे हैं। तो कमांडर ने सिपाहियों से पूछा कि, वे इस बैंच की पहरेदारी क्यों कर रहे हैं ? सिपाही बोले : " हमें पता नहीं सर लेकिन आपसे पहले वाले कमांडर साहब ने इस बैंच की पहरेदारी करने को कहा था। शायद ये इस कैम्प की परंपरा है क्योंकि शिफ्ट के हिसाब से चौबीसों घंटे इस बैंच की पहरेदारी की जाती है। " पिछले कमांडर को वर्तमान कमांडर ने फोन किया और उस विशेष बैंच की पहरेदारी की वजह पूछी। पिछले कमांडर ने बताया : " मुझे नहीं पता लेकिन मुझसे पिछले कमांडर उस बैंच की पहरेदारी करवाते थे अतः मैंने भी परंपरा को कायम रखा। " नए कमांडर बहुत हैरान हुए। उन्होंने पिछले के और पिछले-पिछले 3 कमांडरों से बात की, सबने उपरोक्त कमांडर जैसा ही जवाब दिया। यूँ ही बैक जाते नए कमांडर की बात फाइनली एक रिटायर्ड जनरल से हुई जिनकी उम्र 100 साल थी। नए कमांडर उनसे फोन पर बोले : " आपको डिस्टर्ब करने के लिए क्षमा चाहता हूँ सर। मैं उस कैम्प क...