अयोध्या में हनुमान जी का चमत्कार

बात ज्यादा पुरानी नहीं है...🙏

अंग्रेजो के ज़माने में एक दंगा हुआ था श्री राम जन्मभूमि को ले लेकर.. और फैज़ाबाद की तरफ से मुस्लिम भीड़ ने हमला किया था।

तब दंगे के बीच  सबने देखा कि हनुमान गढ़ी की सीढ़ियों से 6 फुट से ज्यादा ऊंचा विशालकाय  नागा साधु हाथ मे तलवार लिए उतरा और दंगाई भीड़ पे अकेले टूट पड़ा और गाजर  मूली की तरहः काटता हुआ फैज़ाबाद की तरफ निकल गया। हनुमान गढ़ी में रहने वाले  अन्य महंत पुजारी नागा भी हैरान रह गए क्योंकि किसी ने उस नागा साधु को न  उस दिन के पहले देखा था न उस दिन के बाद देखा। लेकिन उस अकेले नागा ने ऐसी  मार काट की थी कि फैज़ाबाद तक सड़क पे दंगाइयों की लाशें पड़ी थी और दंगा खत्म  हो गया था।
  अयोध्या शहर के कोतवाल हनुमान जी है और अयोध्या की  सुरक्षा का जिम्मा उनके ऊपर है और जब अयोध्या पर संकट आता है तो वो किसी न  किसी साधु रूप में आते है।

6  दिसम्बर वाले दिन बाबरी ढांचे के चारो तरफ प्रशाशन ने कई स्तर की बैरिकेड  लगाया हुआ था और कार सेवक अंदर नही जा पा रहे थे। तभी एक नागा साधु एक  सरकारी बस स्टार्ट कर के तेज़ी से बस ले कर बैरिकेड के एक के बाद एक स्तर  तोड़ता हुआ अंदर घुसता गया। उसके पीछे भीड़ घुस गई और वो नागा उस भीड़ में  गायब हो गया। ये घटना फ़ोटो और वीडियो में रिकॉर्ड हुई थी अखबारों में भी  छपी लेकिन वो नागा कभी दुबारा नही दिखा लेकिन उसने ढांचा गिराने के लिए  कारसेवकों के लिए रास्ता खोल दिया था। प्रशाशन देखता रह गया और कुछ नही कर  सका था।

अयोध्या में हनुमान जी का किला है हनुमान गढ़ी और देश भर के सभी प्रमुख हनुमान मंदिरों का मुख्यालय भी है...

श्री हनुमतये नमः
 जय बजरंग बली
 🙏जय श्री राम 🙏

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA-GRAMIN प्रत्‍येक व्‍यक्ति देख सकता है गॉव मे स्‍वीकृत आवास की स्थिति‍

केवट