समर्पण - श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण हेतु समर्पण - शिशु अदम्य चौरसिया जी उम्र 6 वर्ष द्वारा गुल्लक तोड़कर किया गया समर्पण
समर्पण - श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर निर्माण - राष्ट्रीय स्वाभिमान की पुनर्प्रतिष्ठा में आज दिनांक 04 फरवरी 2021 को इंद्रिरा जी वार्ड क्रमांक 2 में एक छोटे से बच्चे जिसका नाम अदम्य चौरसिया, उम्र मात्र 6 वर्ष द्वारा अपने स्वप्रेरणा से श्रीराम मंदिर निर्माण हेतु अपने संग्रह किये हुए गुल्लक को तोड़कर 520 रुपये धन राशि इखट्टा किये थे समर्पित किये है। आप स्व.श्री रूपेश चौरसिया जी के सुपुत्र है इसमें इनकी बहन आर्याश्री. भाई अग्रिम चौरसिया ओर चाचा श्री जितेंद्र चौरसिया जी की प्ररेणा एवं सहयोग से हुआ है एक ओर जानकारी है कि अदम्य जी के माता एवं पिता दोनों नही है उनका लालन पालन चाचा जी जितेंद्र चौरसिया के द्वारा किया जाता है ।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें