भगत सिंह

आज का दिन विशेष 🚩🚩जन्मदिवस🚩🚩=शहीदे आजम सरदार भगतसिंह (27/28.09.1907) सरदार भगत सिंह का जन्म-27/28सितंबर1907 में बावली गांव-लायनपुर -पंजाब में हुआ (जो अब पाकिस्तान में है) पिता-क्रातिकारी-किशनसिंह जी और मां-विद्यावति कौर थी।* भारत के एक प्रमुख स्वतंत्रता सेनानी थे।इन्होने केन्द्रीय असेम्बली की बैठक में बम फेंककर भी भागने से मना कर दिया।और जिसके फलस्वरूप भगत सिंह को 23 मार्च 1931) को इनके साथियों,राजगुरु तथा सुखदेव के साथ फांसी पर लटका दिया गया।सारे देश ने उनकी शहादत को बहुत बहुत याद किया। भगत सिंह करीब-12वर्ष के थे जब जालियावाला बाग हत्याकांड हुआ था.इसकी सूचना मिलते ही भगत सिंह अपने स्कूल से-12मील दूर पैदल चलकर जालियावाला बाग पहुंच गए।इस उम्र में भगत सिंह अपने चाचाओं की क्रांतिकारी किताबे पढ़ कर सोचते थे कि इनका रास्ता सही है कि नहीं ? गांधीजी के असहयोग आन्दोलन छिड़ने के बाद वे गांधीजी के तरीकों और हिंसक आन्दोलन में से अपने लिए रास्ता चुनने लगे।अंततः उन्होंने ‘"इंकलाब के लिए ग़र जरूरी हो तो हिंसा’"को अपनानाअनुचित नहीं है।उसे उचित समझा उन्होंने कई जुलूसों में भाग लेना चालू...