*ई-श्रम में पंजीकरण अवश्य कराये*
आवश्यक सूचना
*ई-श्रम में पंजीकरण अवश्य कराये*
**ई-श्रमिक कार्डधारी परिवार को लाभ:-*
1. प्रसूति सहायता योजना में 1400रू. ग्रामीण तथा 1000रू. शहरी क्षेत्र में भरणपोषण सहायता
2. विवाह सहायता योजना में 25000रू. की सहायता
3. चिकित्सा/दवाईओ में सहायता
4. शिक्षा सहायता/प्रोत्साहन योजना
5. मेधावी छात्र/छात्राओ को नगद पुरस्कार
आदि विभिन्न योजनाओं का लाभ
ई-श्रम में पंजीकरण कराने के लिए आवश्यक बातें : -
*“श्रम और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार द्वारा असंगठित कामगारों को इस स्कीम में लाभ दिया जायेगा। सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर असंगठित श्रमिकों के पंजीकरण की सुविधा है। प्रत्येक लाभार्थियों को पहचान पत्र जारी किया जाएगा जो एक विशिष्ट पहचान संख्या (UAN Number) होगा। असंगठित श्रमिकों को लाभ NDUW के तहत पंजीकृत श्रमिको को पीएम सुरक्षा बीमा योजना 1 साल के लिए मुफ्त दिया जाएगा।"*
1️⃣ *ई-श्रम मे लाभार्थी का पंजीकरण सिर्फ ई-केवाईसी (OTP, FINGERPRINT & IRIS) के माध्यम से ही किया जाएगा | एक मोबाइल नंबर को चार बार ही आप पंजीकरण में प्रयोग कर सकते हैं| लाभार्थी का पंजीकरण करते समय बैंक अकाउंट और मोबाइल नंबर एक्टिव होना चाहिये |*
2️⃣ *इस स्कीम में 16 साल से लेकर 59 साल तक आयु के लाभार्थियों का ही पंजीकरण किया जा सकता है।*
3️⃣ *इस स्कीम में वही लाभार्थी योग होंगे जो इनकम टैक्स न भर रहे हो और ईपीएफओ (EPFO) / ईएसआईसी (ESIC) में रजिस्टर्ड ना हो।
*असंगठित श्रमिकों कौन हो सकते है :- छोटे और सीमांत किसान, खेतिहर मजदूर, शेयर क्रॉपर्स, मछुआरों पशुपालन में लगे लोग, बीड़ी रोलिंग, लेबलिंग और पैकिंग, भवन और निर्माण श्रमिक, चमड़े के कर्मचारी, बुनकर, बढ़ई, नमक कार्यकर्ता, ईंट भट्ठों और पत्थर की खदानों में काम करने वाले मजदूर, आरा मिलों में काम करने वाले, दाइयों, घरेलू श्रमिक, नाइयों, सब्जी और फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा खींचने वाले, ऑटो चालक, रेशम उत्पादन कार्यकर्ता, बढ़ई, टेनरी कार्यकर्ता, सामान्य सेवा केंद्र, घर की नौकरानी, सड़क विक्रेताओं, मनरेगा कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, दूध डालने वाले किसान, प्रवासी मजदूरों*
नमस्ते
Raj energy enterprises Channel अब आपको कुछ सेवाए फ्री मे दे रहा है जिन भाई बहनों का मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक है वो लोग अब घर बैठे ई श्रम कार्ड बनवा सकते है बिलकुल फ्री में
Document 📃📃📃 के रूप में ?
(1) आधारकार्ड नंबर
(2) आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर
(3) बैंक account नंबर साथ ही IFSC code
Not 🚫 warnning
(१) पहली OTP mobile to verify your primary mobile number at NDUW is 871600.
(२) दूसरी OTP आधार नंबर to verify your primary mobile number at NDUW is 766387.
(३) तीसरी OTP confirm details 605488 to confirm details entered at NDUW registration.
Thank you for your registration at NDUW on 19-08-2021. Please save your UAN number 7100096125653 for future use.
इसके अलावा कोई OTP नही देना है
ई-श्रम कार्ड बनवाने के बाद आपको ई-श्रम कार्ड मिलेगा कैसे ?
(1) ईमेल और व्हाटशॉप के द्वारा फ्री है
(2) PVC Card एक सप्ताह के अंदर निश्चित रूप से मिल जायेगा जिसका चार्ज रहेगा 50₹ (speedpost चार्ज 42₹.(पोस्टऑफिस )/8₹.PVC card)
Payment इस नंबर पर 9584347500 online करनी Phonepay, Googlepay,paytam,Yono sbi,
🆘
Raj energy enterprises
व्हाटशॉप और कॉल 9584347500
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें