राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा  मनाई गई बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती दिनांक 14 अप्रेल 2025 

मंडला।




जिले के बस स्टैंड स्थित समर्पण भवन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडला द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती बड़े ही श्रद्धा और गरिमा के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन करते हुए हुई। इसके पश्चात मंच पर उपस्थित अतिथियों एवं वक्ताओं द्वारा उनके विचारों, सामाजिक योगदान और संविधान निर्माण में निभाई गई भूमिका पर प्रकाश डाला गया।

मंच पर मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला मंडला के माननीय जिला संघचालक  श्रीमान हीरानंद चन्द्रवंशी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री शरद मेश्राम, मंडला जिला अस्पताल  में कार्यरत, संभागीय अध्यक्ष स्वास्थ्य कर्मचारी संघ ने की।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में श्री राजेश मंडाले, अजाक्स संघ के जिला अध्यक्ष एवं बुद्धिष्ट सोसाइटी मंडला के अध्यक्ष शामिल हुए।
मंच संचालन एवं आभार प्रदर्शन श्री दीपचंद नंदा, जिला प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ मंडला द्वारा किया गया।

कार्यक्रम का समापन शांति मंत्र के साथ हुआ। इस अवसर पर संघ के विभिन्न पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं अन्य गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। 

https://youtu.be/NAvBTQaEbdI
संविधान निर्माता को संघ का सम्मान : अंबेडकर जयंती पर समर्पण भवन में गूंजे बाबा साहेब के विचार
------------------------------
👉 अपने क्षेत्र की खबरों को देखने और हमसे जुड़ने के लिए इस लिंक को टच करें लाइक, सब्सक्राइब और शेयर करें 👇
https://www.youtube.com/@poojajyotishi
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक को टच करें 👇
https://chat.whatsapp.com/EUJlau0BwtQ7Ao7lUC7JHC
रिपोर्ट - पूजा ज्योतिषी मंडला

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा  मनाई गई बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती ||

मंडला अपडेट न्यूज़
रिपोर्ट – संजय नंदा
https://youtu.be/NSVI41spC8M?si=PVSooj3tj5JGBl-L

“डॉ.बाबा साहेब आंबेडकर द्वारा दिया गया सद्भाव और समानता का संदेश आज भी प्रासंगिक है। संविधान के निर्माण के दौरान, उन्होंने राजनीतिक स्वतंत्रता के साथ-साथ सामाजिक स्वतंत्रता की आवश्यकता व्यक्त की थी। आज पूरे समाज को इसके लिए प्रयास करना चाहिए। समाज में सद्भाव और एकता का भाव पैदा करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।"-श्री सुनील आंबेकर, अखिल भारतीय प्रचार प्रमुख, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ

राष्ट़ीय स्वयंसेवक संघ उपनगर महाराजपुर बस्ती की संगम तरुण व्यवसायी शाखा मे आज मनाया भारत रत्न डां, भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती और तिलक वंदन कर स्वयंसेवको ने दी शुभकामनाए एंव बधाई जय जय श्रीराम





टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

PRADHAN MANTRI AWAAS YOJANA-GRAMIN प्रत्‍येक व्‍यक्ति देख सकता है गॉव मे स्‍वीकृत आवास की स्थिति‍

केवट